भागलपुर, फरवरी 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बुधवार को स्टेशन पर सामान्य भीड़ रही, लेकिन साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस में भीड़ रही। जनरल बोगियों में चढ़ने के लिए 900 से अधिक लोग लाइन में लगे थे। प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन के लगने के साथ ही जनरल बोगियों में चढ़ने के लिए मारामारी मच गई। लाइन से एक-एक कर लोगों को ट्रेन में चढ़ाया गया। एक जनरल कोच में एक सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था है। चार जनरल कोच में करीब नौ सौ लोग सवार हुए। बुधवार को पैसेंजर ट्रेनों में भीड़ देखी गई। दानापुर से साहिबगंज तक चलने वाली इंटरसिटी के भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर खड़ी होने के साथ ही ट्रेन में चढ़ने के लिए मारामारी मच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...