रिषिकेष, अगस्त 13 -- आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बुधवार को छात्र-छात्राओं के लिये अंग्रेजी संभाषण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों की अंग्रेजी बोलने की क्षमता को विकसित करने के साथ दैनिक जीवन में आत्मविश्वास के साथ संवाद करने की योग्यता बढ़ाना था। बुधवार को कार्यशाला का विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने संयुक्त रूप से किया गया। कार्यशाला का संचालन अंग्रेजी की अध्यापिका आरती बडोनी एवं अध्यापक अनिल भंडारी ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को संवाद अभ्यास, भूमिका निर्वहन शब्दावली सुधार तथा उच्चारण तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया। झिझक दूर करने और सार्वजनिक रूप से आत्मविश्वास से बोलने के सुझाव भी साझा किए। कार्यशाला में लगभग 40से अधि...