फरीदाबाद, अक्टूबर 26 -- पलवल, संवाददाता। जिला पुलिस की टीम ने हरियाणा-यूपी की सीमा पर करमन बॉर्डर के निकट अवैध अंग्रेजी शराब से भरे हाइवा (ट्रक) को जब्त किया है। इसमें 38 लाख रुपये कीमत की शराब भरी हुई थी। पुलिस ने मौके से हाइवा के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इस शराब को बिहार के लिए लेकर जा रहा था।अंदेशा है कि इस शराब का प्रयोग बिहार चुनाव में होना था। हाइवा में अवैध रूप से शराब को पंजाब से पलवल-होडल के रास्ते बिहार ले जा रहा था। होडल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। होडल सीआईए के एएसआई महानंदा ने बताया कि 25अक्तूबर को देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि एक राजस्थान नंबर हाइवा (ट्रक) में लकड़ी के फट्टों के नीचे भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब की पेटियां भरकर बिहार ले जाई जा रही हैं। पुलिस ने एएसआई महानंदा की...