बगहा, अगस्त 29 -- योगापट्टी। नवलपुर थाने की पुलिस ने बाइक पर लदी 44 पीस अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस का पहरा लगा दिया और वाहन जांच अभियान शुरू कर दी गई। उसी दौरान थाना क्षेत्र के झवनिया मुसहर टोली के समीप बैठनिया पुल के पास विपरीत दिशा के तरफ से आ रहे एक बाइक सवार को रूकने का इशारा किया गया। बाइक सवार रुकने के बजाय पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा पुलिस के जवानों ने उक्त बाइक सवार को खदेड़ कर पकड़ लिया।जब उसके बाइक की डिक्की की जांच की गई तो उसमें रखा 44 पीस अंग्रेजी शराब को जप्त किया गया।साथ ही शरा...