हाजीपुर, जून 27 -- भगवानपुर। संवाद सूत्र पुलिस ने बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलीटांड से प्रतापटांड जाने वाले सड़क मार्ग पर छापेमारी कर अंग्रेजी शराब से लदा एक पिकअप वैन पकड़ लिया। लेकिन कारोबारी फरार हो गया। सूत्रों से मिली जानाकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुंदन कुमार पिता कमोद सिंह प्रतापटांड आर्य टोला एवं विपिन रजक उर्फ गुड्डु रजक पिता रामचंद्र रजक प्रतापटांड कुम्हार टोला दोनों एक पिकअप वैन पर अंग्रेजी शराब लोड कर बांथु होते हुए प्रतापटांड की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ उक्त सड़क मार्ग पहुंचा तो पुलिस को देख उक्त दोनों पिकअप वैन छोड़ भाग चला। पुलिस ने पिकअप वैन को जप्त कर लिया। एवं तलाशी के दौरान पिकअप वैन के ढाला से विभिन्न कंपनी का 102 कार्टून( 918 लीटर) अंग्रेजी शर...