गिरडीह, मई 31 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरी बेरमो पथ पर चिड़ैया मोड़ जीटी रोड के ओवरब्रिज के समीप स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में गुरुवार रात चोरी हो गई। दुकान से करीब 62 हजार रुपये की चोरी हुई है। समाचार लिखे जाने तक किसी ने थाना में लिखित शिकायत नहीं की है। बताया जाता है कि उक्त स्थान पर जेएसबीसीएल के अधीन जेएमडी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित 22 कंपोजिट अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे बनी एक खिड़की को तोड़ कर चोरों ने दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान के काउंटर में रखे 62000 रुपए चुरा लिया। दुकान के इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि दुकान के सेल का पैसा काउंटर में रखा हुआ था। हालांकि कंपनी के द्वारा दुकान में एक लॉकर भी दिया गया है, लेकिन दो वर्ष पूर्व लॉकर की चाभी गुम हो जाने के कारण पैसे को काउंटर में रखा गया था। चोरी की सूचना ...