हाजीपुर, अगस्त 18 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। गुप्त सूचना पर चेहराकलां गांव में छापेमारी करते हुए कटहरा थाने की पुलिस ने 6.980 लीटर बोतल बंद अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज से पुलिस पूछताछ के बाद शराबबंदी कानून के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को जेल भेजा गया। मामले में थानाध्यक्ष संजीव कुमार दूबे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चेहराकलां गांव निवासी मनोज साह के पुत्र मुन्ना कुमार उर्फ आशिष कुमार के घर में छापेमारी की। जहां 6.980 लीटर विदेशी शराब के साथ संबंधित धंधेबाज मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार मुन्ना कुमार पूर्व से भी शराब मामले सहित अन्य मामले में कटहारा थाने के कांड में आरोपित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...