सासाराम, अगस्त 30 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता नगर थाने की पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार की है। गश्ती के दौरान नगर थाने की पुलिस ने शक के आधार पर स्कूटी की चेकिंग की तो उसमें शराब रखा था। जिसकी कुल मात्रा 21.6 लीटर है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि गिरफ्तार युवक अकाश कुमार खिड़की घाट का रहने वाला है। जबकि सुनील कुमार दरिगांव थाना का रहने वाला है। बताया कि स्कूटी को भी जब्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...