आरा, नवम्बर 25 -- शाहपुर। करनामेपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ सीएनजी टेंपो पर लदी 710 पीस 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद शराब की कुल मात्रा 127.800 लीटर है। पुलिस ने उक्त अंग्रेजी शराब और टेम्पो को जप्त कर लिया है। पुलिस ने शराब धन्धेबाज राजू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। राजू कुमार बक्सर जिले के अरक थाना क्षेत्र के चना भरियार गांव के भोला यादव का पुत्र बताया जाता है। वारंटी व शराबी को भेजा गया जेल शाहपुर। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश मालाकार ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ एक वारंटी गउडाढ़ के सियाराम कुंवर और तीन शराबी पांडेपुर के हरिओम पांडे, सोनकी के मुन्ना साह और वैद्यनाथ साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...