गोड्डा, मई 25 -- ललमटिया। अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर ललमटिया थाना पुलिस द्वारा एक सफेद रंग का बोलेरो बीआर10 पीए 2541 से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है।अंग्रेजी शराब बरामद में कैन बियर 120 पीस,बी 7 750 एमएल 30 पीस, सिग्नेचर 750 एमएल 5 पीस, ब्लेंडर 750 एमएल 14 पीस के अलावा सेमसन मोबाइल शामिल है। वहीं शराब से लदी बोलेरो में सवार एक व्यक्ति बिहार के बौंसी थाना के गोरगामा ग्राम निवासी प्रिंस कुमार पोद्दार को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बोलोरो गाड़ी में अंग्रेजी शराब बिहार की ओर जा रही है जिस पर पुलिस हरकत में आई और छापामारी टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए लोहंडिया बाजार के समीप ...