आरा, दिसम्बर 26 -- शाहपुर। करनामेपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ गोलू यादव को 12.46 लीटर अंग्रेजी शराब और 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वह सइया डेरा के राधारमण यादव का पुत्र बताया जाता है। अन्य अभियुक्त फरार होने में सफल हो गए। इस संबंध में करनामेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...