बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- गुलावठी, संवाददाता। कौशिक किड्स एंड पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 4 से लेकर कक्षा 6 के बच्चों ने भाग लिया। छात्रों की (ए) से (एच) तक की टीम बनाई गई। जिसमें प्रत्येक टीम में 3 प्रतिभागी थे। टीम (डी) से प्रथम स्थान लक्ष्य पाल, काव्या, नबिया , टीम (सी) से द्वितीय स्थान आलिया, विक्रांत,प्रेक्षा तथा टीम (एफ) से तृतीय स्थान दीपांशी, रूद्र, केशव ने प्राप्त किया। स्कूल की प्रबंधक वीना कौशिक ,प्रधानाचार्या अंजली चौधरी तथा उपप्रधानाचार्या रेखा सैनी निर्णायक मंडल में शामिल रहीं।स्कूल के डायरेक्टर दिनेश कौशिक ने छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। नीलम, प्रियंका, मनीषा, रजनी, मीनू, प्रभात, तनुज, ओऊम आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...