मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता अंगूर की पेटी में शराब की बोतले रखकर तस्करी हो रही है। शुक्रवार को जंक्शन पर इसका खुलासा उस समय हुआ, जब रेल पुलिस और आरपीएफ के संयुक्त जांच अभियान में अंगूर की पेटी में रखे शराब की तीन बोतल बरामद की गई। मौके पर आरोपित महापुरुष कुमार उर्फ कल्लू (अखाड़ाघाट) पकड़ा गया। जांच में पता चला कि मिथिला एक्सप्रेस के पार्सल बोगी के जरिए बुकिंग कराके उसने शराब लाई थी। इसे हावड़ा में नूर आलम नामक व्यक्ति ने बुक कराया था। यहां मुजफ्फरपुर में रिसीवर के नाम में विश्वनाथ लिखा गया है। गिरफ्तार आरोपी के साथ ही इन दोनों के खिलाफ रेल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...