सीतापुर, नवम्बर 20 -- सीतापुर। स्टेशन रोड पर सनिक पिकअप में पूर्वांचल की मशहूर बाटी- चोखा नाम से दुकान चलाते हैं। सनिक के मुताबिक बुधवार रात करीब आठ बजे वह दुकान बंद कर घर आ गये। देर रात आसपास के लोगों ने पिकअप से धुआं और लपट निकलती देख दुकान मालिक व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाना शुरू किया। आग बढ़ती देख पुलिस और दमकल को सूवना दी। कुछ ही देर में पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गये। दमकलकर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया। दमकलकर्मियों ने आग बुढ गई। लेकिन तब तक खाने का सामान व पिकअप काफी हद तक जल गई। एफएसओ के मुताबिक पिकअप में रखी अंगीठी से संभवत: आग लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...