गुड़गांव, जनवरी 7 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोना एक परिवार के लिए भारी पड़ गया। गांव बहोड़ा कलां में स्थित ओम शांति ओम स्ट्रीट में मंगलवार रात दम घुटने से 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य बेहोशी की हालत में मिले। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के निवासी रविंद्र गुरुग्राम की ओम शांति ओम स्ट्रीट में सपरिवार रहते हैं और श्रमिक के रूप में बीते दस सालों से कार्य करते हैं। मंगलवार रात कड़ाके की ठंड से बचने के लिए परिवार ने कमरे के अंदर कोयले वाली अंगीठी जलाई थी। कमरा पूरी तरह बंद होने के कारण वहां कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर गई। सुबह पड़ोसियों ने देखा मंजर बुधवार सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों ने जांच की। अंदर रविंद्र, उनकी पत्नी मि...