बोकारो, अप्रैल 30 -- अंगवाली, प्रतिनिधि। बोकारो डीसी विजया जाधव के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगवाली गांव स्थित नदी किनारे अवैध शराब निर्माण स्थल पर छापामारी की। इस दौरान उत्पाद टीम ने आठ हजार किलो जावा महुआ शराब एवं साढ़े चार सौ लीटर तैयार महुआ शराब को जब्त किया। वहीं, तैयार जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। छापामारी के क्रम में संलिप्त अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद सदर-सह-बेरमो क्षेत्र विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा एवं दल-बल उपस्थित थे।

हिंदी ...