बोकारो, अगस्त 12 -- अंगवाली। अंगवाली गांव में बीते बारह दिनों से जलापूर्ति ठप है। ऐसे में ग्रामीणों के बीच पेयजल को लेकर परेशानी झेलने को विवश होना पड़ रहा है। उत्तरी जलसहिया प्रतिनिधि रामबिलास रजवार एवं व्यवस्था को देख रहे निताई रजवार ने पूछे जाने पर बताया कि अंगवाली के डांगीमहुआ एवं जमुनियाटांड़ के बीच वन क्षेत्र में बिजली गड़बड़ी को खोजा रहा है, शाम तक फॉल्ट मिला नहीं। प्रयास दूसरे दिन भी किया जायेगा। यह भी कहा यह कार्य बिजली विभाग को करना है जिसे हमें करना पड़ता है। दूसरी ओर ग्रामीण कहते हैं जो राशि पूर्व में जमा है उससे खर्च कर तुरंत बिजली बहाल कर जलापूर्ति व्यवस्था चालू करनी चाहिए। इधर जल सहिया की ओर से ग्रामीणों से काफी राशि बकाए की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...