बोकारो, जून 29 -- अंगवाली। पेटरवार प्रखंड के अंगवाली दक्षिणी अंतर्गत राजस्व गांव नावाडीह में पंचवर्षीय आषाढ़ी पूजा आगामी 2 जुलाई को की जायेगी। नाया (पुजारी)धनेश्वर सिंह व गोडायत करमाली ने कहा कि पांच-पांच साल के अंतराल में धूमधाम से पूजा की जाती रही है। पंसस जीतलाल सोरेन, लालदेव सोरेन, बाबुचंद मांझी, मानिकचंद मंडल, दशरथ सिंह, केदार सिंह, देवीलाल टुडू, सोमर करमाली, गुणाराम मुर्मू, साहेबराम सोरेन, फिरोज टुडू, रामप्रसाद मांझी सहित अन्य सभी मांझी बाबा सक्रिय हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...