बोकारो, जुलाई 1 -- अंगवाली। पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी के मैथानटुंगरी स्थित मायथानधाम स्थित ग्राम देवी की पूजा-अर्चना सोमवार की शाम उत्साह व धूमधाम से की गई। पुजारी मदन सिंह व उसकी पत्नी सुंदरी देवी, गोडाएत भूषण महली, बलि चढ़ाने में शंकर सिंह आदि शामिल थे। मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, समाजसेवी ललन सोनी, वरुण मिश्रा, संजय मिश्रा, चंदन रविदास, मनोज कपरदार, रमेश नायक, रामधन महली, सुरेश सिंह, बबली सिंह, भोला नायक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...