सीतापुर, मई 2 -- बिसवां। इनरव्हील क्लब उड़ान ने श्रमिक दिवस पर मजदूरों का सम्मान किया। मजदूरों को तिलक लगाकर और उन्हें अंग वस्त्र व फल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष सीमा रस्तोगी ने कहा कि विकसित राष्ट्र की परिकल्पना में श्रमिकों का अहम योगदान होता है। जोनल हेड रेनू मेहरोत्रा ने कहा कि मेहनत एक प्रार्थना है, जिसका फल एक न एक दिन प्रकृति जरूर देती है। कार्यक्रम में उमा गुप्ता आदि मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...