पलामू, जून 29 -- पाटन। पलामू जिले के पाटन थाना की पुलिस ने डायन-बिसाही एवं नशा के खिलाफ शनिवार को जनजागरूकता अभियान चलाया। प्रखंड के अंगरा गांव में महिलाओं एवं स्कूली बच्चों के बीच अभियान चलाया गया। पुलिस इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने कहा कि डायन-बिसाही से सबंधित उत्पीड़न, यातना, हत्या, हिंसा एक गम्भीर अपराध है। इसके लिए कठोर दंड का प्रवाधान है। थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय ने शराब एवं अन्य नशा से होने वाली समाजिक, आर्थिक, मानसिक दुष्प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डायन-भूत विषयक अंधविश्वास गांव-देहातों ज्यादा है। इस सामाजिक बुराइयों से बचने की जरूरत है। जागरूकता अभियान में पाटन एवं किशुनपुर ओपी के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...