रामपुर, नवम्बर 30 -- बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव लीलौर निवासी राममनोहर सिंह के अनुसार आठ नवम्बर को वह शाहबाद के रघुनाथपुर में साप्ताहिक बाजार करने गया था। वहइां से लौटते वक्त शाहबाद के गांव रघुनाथपुर के वीर सिंह ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ उससे मारपीट की। उसका अंगूठा भी काट दिया। इतना ही नहीं, आरोपी जाते वक्त जान से मारने की धमकी देकर गए। उसने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर शनिवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...