देवघर, अक्टूबर 24 -- देवघर। जिला क्रिकेट संघ देवघर के तत्वावधान में शुक्रवार को बी-डिवीज़न क्रिकेट लीग मैच 2025-26 अंतर्गत केकेएन स्टेडियम देवघर में मैच खेला गया। शुकवार को केकेएन स्टेडियम देवघर में पहला मैच अंगद सीए बनाम डीसीए पिंक के बीच हुआ। टॉस जीतकर डीसीए-पिंक ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और डीसीए पिंक की टीम ने 16.3 ओवर में ऑल आउट होकर 85 रन बनाया। इस दौरान शिबू ने 27 रन एवं आकाश कुमार ने 13 रन बनाया। मौके पर अंगद सीए के गेंदबाज सुमित कुमार ने 3 विकेट,अमन सर्राफ ने 1 विकेट, अंजनी ने 2 विकेट, अंकित ने 2 विकेट और अभिनव सिंह ने 1 विकेट लिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी अंगद सीए की टीम ने 9.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 89 रन बनाया। इस दौरान विवेक ने 33 रन, अभिषेक ने 24 रन और अभिनव सिंह ने 14 रन बनाया। मौके पर डीसीए पिंक के गेंदब...