बगहा, अगस्त 12 -- बेतिया। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बेतिया शाखा के तत्वावधान में तथा बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन बेतिया शाखा के सहयोग से 'अंगदान -जीवन का पुनर्जन्म विषय पर जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ जोड़ा शिवालय मंदिर से हुआ और समापन शहीद पार्क में किया गया। पूरे मार्ग में महिला सम्मेलन की बहनों, युवा मंच के उत्साही सदस्यों एवं समाजसेवियों ने नारे, पोस्टर और संवाद के माध्यम से यह संदेश दिया कि अंगदान केवल दान नहीं बल्कि किसी को नया जीवन देने का सर्वोच्च उपहार है। रैली में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की बेतिया शाखा के नए सत्र के अध्यक्ष संजय झुनझुनवाला रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...