कौशाम्बी, अक्टूबर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता प्रेम विवाह करने वाले युवक की हत्या करने के आरोप में फरार चल रही एक महिला को सोमवार सुबह चरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी के बाद उसका चालान कर दिया गया है। चरवा थाना क्षेत्र के रतगहा गांव निवासी राकेश कुमार का बड़ा बेटा अंकुल गुजरात के सूरत में प्लास्टिक कंपनी में काम करता था। अगस्त 2025 में रक्षा बंधन से ठीक एक दिन पहले ही वह गांव लौटा था। पूरामुफ्ती में सटरिंग के काम के दौरान उसके पैर में कील घुस गई थी। दादी रमनी के अनुसार 19 अगस्त की देर शाम वह दवा लेने के लिए डाक्टर के पास जा रहा था। इसी दौरान पहले से ही घात लगा कर बैठे गांव के विजय प्रकाश उर्फ खुर्मा उसकी पत्नी सविता, मां कमला देवी, सुमन, उसका बेटा सूरज, आकाश व उसका भाई रोहित, मूलचंद्र तथा विजय की पत्नी सविता ने उसे अपने घर के अंदर घस...