बलिया, दिसम्बर 11 -- फेफना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के किसान छुट्टा पशुओं के आतंक से परेशान हैं। खेतों में अभी फसल जमीन से थोड़ा ऊपर निकल ही रहा है कि पशुओं का झुंड उन्हें चट कर जा रहे हैं। इससे क्षेत्रीय किसानों में काफ़ी आक्रोश है। ज़िम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इनसे निजात की मांग कर रहे हैं। क्षेत्र के माल्देपुर, खोरीपाकड़, सरफुद्दीनपुर, नसीराबाद, सागरपाली, अराजी माफी सागरपाली, बघेजी, गंगहरा, थम्हनपुरा, चेरुईया, छोटकी नरही, वैना समेत अन्य गांव बाढ़ तटीय क्षेत्र है। इस कारण दर्जनों गांव के किसान एक ही फसल की खेती कर पाते हैं। कुछ दिन पहले खेतों की बुआई हुई थी। फिलहाल अंकुरित फसल को छुट्टा पशुओं का झुंड नुकसान पहुंचा रहे हैं। क्षेत्र के किसान छोटू सिंह ने बताया कि हम चाहकर भी छुट्टा पशुओं को भी पकड़कर कहीं छोड़ने नहीं ले जा सक...