हापुड़, दिसम्बर 13 -- नगर के मोहल्ला नवरंग पुरी निवासी अंकित वशिष्ठ ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अधिकारी बनकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। अंकित ने 2011 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वायु सेना में एयर सैनिक के रूप में कार्य शुरू किया था। ड्यूटी के साथ-साथ उन्होंने पढ़ाई और प्रतियोगी चयन की तैयारी जारी रखी। सेवा चयन बोर्ड की परीक्षा और साक्षात्कार प्रक्रिया को उन्होंने नौ प्रयासों के बाद सफलतापूर्वक पास किया। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद स्थित वायु सेना अकादमी में एक वर्ष का कठोर प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर उन्हें एजुकेशन विभाग में अधिकारी के रूप में नियुक्ति मिली। उनकी सफलता पर परिजन और क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य और मेहनत से बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है।

हिंदी...