फतेहपुर, नवम्बर 27 -- खागा। बीते 24 नवंबर को कोतवाली क्षेत्र के खासमऊ में स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय से अचानक लापता हुए अंकित को लेकर अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पूछताछ व जानकारी एकत्रीकरण के दौरान यह तथ्य भी प्रकाश में आया है कि अंकित ने अपने साथी को भी साथ में ही भाग चलने को कहा था लेकिन वह अंकित के साथ नहीं गया। गार्ड का मोबाइल फोन छिपाने एवं इसके बाद विद्यालय प्रशासन द्वारा की गई पूछताछ से डरे अंकित को खोजने में पुलिस व परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पूछताछ के दौरान यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि साथियों के साथ मिलकर फोन छिपाने एवं उसके बाद विद्यालय प्रशासन द्वारा की गई पूछताछ से डरे अंकित ने उसी समय भागने की योजना बना ली थी। सूत्र बताते हैं कि 13 वर्षीय कक्षा 7 के छात्र अंकित ने हॉस्टल से भागने से पहले अपने सा...