टिहरी, मई 30 -- अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा का फैसला स्वागतयोग्य है। प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि जिस तरह से जघन्य हत्या की गई, उससे मानवता तो शर्मसार हुई ही देवभूमि भी कलंकित हुई। न्यायालय के निर्णय से बेटी अंकिता को न्याय मिला है। फैसले से बेटी अंकिता की आत्मा को शांति मिलेगी। उन्होंने कहा कि निर्णय प्रदेश की जनता की जीत है और उनके माता पिता को राहत मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...