रांची, नवम्बर 29 -- रनिया, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के एक साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा शुक्रवार को सूबे के 8792 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस दौरान रनिया प्रखण्ड के एक आदिवासी बेटी अंकिता मड़की को भी डिप्टी कलक्टर का नियुक्ति पत्र दिया गया है। ऐसी सफलता हासिल कर अंकिता मड़की में पूरे रनिया प्रखंड का मान बढ़ाया है। अंकिता रनिया प्रखंड के गोपिला गांव की रहने वाली हैं। इस उपलब्धि पर पूरे रनिया वासियों ने अंकिता को बधाइयां दिया है। रनिया कभी पूरी तरह से नक्सलवाद एवं उग्रवाद की चपेट में जकड़ गया था। लेकिन सरकार की पहल पर अब इससे मुक्त हो चुका है। इसके बाद क्षेत्र के युवाओं में अपनी मंजिलों तक उड़ान भरने हेतु पंख लगने लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...