रुडकी, दिसम्बर 24 -- रुड़की, कार्यालय संवाददाता। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच हाई कोर्ट के जज की निगरानी में करने की मांग कांग्रेस ने की है। बुधवार को भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेस महानगर जिला अध्यक्ष रुड़की राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चन्द्र शेखर चौक रुड़की पर पुतला दहन किया गया। राजेद्र चौधरी ने कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय के लिए सीबीआई जांच बहुत जरुरी है। क्योंकि इसमें सरकार कुछ लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। कहा कि वीआईपी कौन था उसका नाम जानबुझकर उजागर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी के न्याय के लिए कांग्रेस आर पार की लड़ाई लड़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...