कानपुर, मई 20 -- कल्याणपुर, संवाददाता अंकल कहने पर भड़के एक युवक ने डिलीवरी बॉय को बेल्ट से बेरहमी से पीट दिया। रोशन नगर में हुई इस घटना के बाद डरे डिलीवरी बॉय ने रावतपुर थाने में तहरीर दी। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। शास्त्री नगर निवासी दिव्यांशु गुप्ता एक कंपनी में डिलीवरी बॉय है। 16 मई की रात वह डिलीवरी के लिए गया था। आरोप है कि परचून की दुकान के पास खड़े युवक को अंकल कहकर उसने पता पूछा। जिस पर भड़के युवक ने बेल्ट निकालकर उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। राहगीरों के हस्तक्षेप के बाद युवक उसे धमकाता हुआ वहां से चला गया। इलाकाई लोगों ने युवक के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...