नई दिल्ली, मई 13 -- नई दिल्ली, अमनदीप सिंह भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम लग चुका है। हालांकि, अभी भी तनाव के चलते कई फ्लाइट्स रद्द हो रही हैं या फिर कर दी गई हैं। इन सबके बीच यात्रियों को एक नई मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। एयरलाइंस द्वारा खुद या फिर तनाव के चलते यात्रियों की ओर से फ्लाइट रद्द करने पर उनसे भारी कैंसलेशन शुल्क वसूला जा रहा है। इससे लोग नाराज हैं और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। पहले मामला दस हजार की टिकट, 8 हजार रुपये कैंसलेशन चार्ज इंडिगो एयरलाइन ने चंडीगढ़ से मुंबई जाने वाली फ्लाइट कैंसल होने पर एक यात्री से Rs.8,111 का कैंसलेशन चार्ज काट लिया। यात्री ने बताया कि उसने टिकट के लिए Rs.10,000 से अधिक की रकम चुकाई थी, लेकिन उसे सिर्फ Rs.2,050 की ही वापसी मिली। अंजुश वी. भाटिया ने एक्स (पहले ट्विटर) प...