लखनऊ, मई 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि विधायकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया जाए। उन्होंने बुधवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे और प्रमुख सचिव संसदीय कार्य जेपी सिंह के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि संसदीय कार्य विभाग द्वारा विधायकों के प्रोटोकाल के विषय में जारी शासनादेश का पालन कराया जाए। पुलिस महानिदेशक ने आश्वासन दिया कि वह जिले स्तर पर पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देंगे कि वो समय-समय पर विधायकों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का संज्ञान लें। इससे पूर्व विधानसभा की आचार समिति, नियम समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति तथा आवास संबंधी संयुक्त समिति की बैठकों में...