समस्तीपुर, फरवरी 25 -- सरायरंजन। घटहो थाना क्षेत्र के खजुरी चौक के निकट चौड़ में पेट्रोल पंप के निकट बाइक सवार युवक सड़क दुर्घटना के दौरान गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया था जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायरंजन ले जाया गया था। जहां उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए उसके बेहतर इलाज़ हेतु पटना रेफर किया गया था जहां उसकी मौत इलाज़ के दौरान पटना के निजी अस्पताल में हो गई। मृतक युवक की पहचान गंगसारा गांव के वार्ड 9 निवासी सत्यनारायण रजक के छोटे पुत्र मिथुन कुमार रजक (35) के रूप में की गई। युवक का शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। शव को देखने लोगों की भीड़ जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...