अमरोहा, फरवरी 13 -- यूपी एवं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। 15 फरवरी से सीबीएसई व 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होंगी। यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र मुख्यालय पहुंच गए हैं। डीआईओएस कार्यालय के अनुसार वितरण 15 फरवरी से शुरू किया जाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षा जिले के 71 केंद्रों पर संपन्न होगी। परीक्षा में 51049 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। वहीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से चार अप्रैल तक जिले में 10 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें करीब तीन हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...