जमुई, जुलाई 4 -- जमुई। निज प्रतिनिधि हँसडीह से झाझा स्टैंड को जोड़ने वाली सड़क पर संवेदक के द्वारा खुदाई कर मिट्टी रख दिया गया है। हल्की बारिश होते ही स्कूल वाहन समेत लगजरी चार पहिया वाहन को आने जाने में कठिनाई हो रही है। बताया जाता है कि सड़क निर्माण और नाले का कार्य शुरू कराया गया था। लेकिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर कुछ लोगों के द्वारा आवेदन दे दिया गया। जिस कारण संवेदक ने अपना काम बंद कर दिया। इस सड़क की हालत नगर क्षेत्र में सबसे बदतर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...