जहानाबाद, मई 5 -- शादी समारोह में लगे टेंट शामियाने और घरों से करकट उखड़ गए मौसम की मार से बिजली आपूर्ति और यातायात व्यवस्था प्रभावित मखदुमपुर/ कुर्था, हिन्दुस्तान टीम जहानाबाद और अरवल जिले में सोमवार की रात अचानक मौसम में बदलाव आ गया। तेज आंधी के साथ कई प्रखंडों में जमकर बारिश हुई। तेज हवा के कारण पूरे प्रखंड में रात करीब साढ़े आठ बजे के बाद बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। कुछ जगहों पर वर्षा के साथ ओले पड़ने के भी सूचना मिल रही है। कुर्था प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को रात में आए आंधी तूफान से कई दुकानों के झोपड़ी व करकटनुमा छत उखड़ गए। वहीं कई जगहों पर पेड़ टूट गए जिससे लोगों की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आंधी तूफान व बारिश आने से कई जगहों पर शादी समारोह में लगे टेंट शामियाने उड़ गए। जिससे शादी में रंग में भंग पड़ गया। लोग स्कूल व सामुदायिक...