हापुड़, सितम्बर 24 -- पिलखुवा, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के मोहल्ला कृष्ण गंज में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। दिन और रात में बंदरों का झुंड सड़कों पर बैठकर राहगीरों पर हमला करने का प्रयास करते है। आशीष मित्तल ने कहा कि नगर पालिका से बंदरों को पकड़ने की काफी बार मांग की जा चुकी है। इसके बाद भी कोई भी संज्ञान लेने को तैयार नहीं है। छोटे बच्चे शाम को घरों के बाहर भी नहीं खेल पाते है। उन्होंने कहा कि बंदरों को भगाने के लिए गुलेल, चिड़ी मार, डंडो समेत एयर गन का उपयोग करना पड़ता है। नगर पालिका के अधिकारियों को मामले का संज्ञान लेकर बंदरों को पकड़वाना चाहिए। जिससे बंदरों का आतंक कम हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...