हापुड़, मई 26 -- आम आदमी पार्टी ने रविवार को नगर के पबला रोड पर स्थित सामुदायिक अस्पताल में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें पदाधिकारियों ने अस्पताल में हो रही गंदगी को साफ किया। प्रदेश प्रवक्ता सीएम चौहान ने कहा कि आप ने आम लोगों के मुद्दों को ध्यान में रखकर काम किया है। समान्य वर्ग के परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सरकारी अस्पतालों को अंग्रेजी मीडियम कर दिया। जिससे वहां पढ़ने वाले बच्चों से किसी भी तरह का भेदभाव न हो सके। वहीं नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि दूसरी पार्टी भाईयों को लड़वाने का काम करती है और आप भाईयों को जोड़ने का काम करती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अच्छे स्कूल, अस्पताल और सस्ती बिजली देने का काम करती है। इस कार्यक्रम में योगेंद्र दास, सीमा सागर, विनोद सैनी, राजीव शर्मा, इमरान खान, शकील अहमद, नीरज अत्रे, शकी...