पडरौना, जुलाई 11 -- पडरौना। केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं उद्यमिता तथा शिक्षा (राज्य मंत्री) भारत सरकार चौधरी जयंत सिंह और उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार शनिवार को कुशीनगर आएंगे। साढ़े नौ बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से शासकीय वाहन से 10:15 बजे हाटा तहसील क्षेत्र के रामपुर सोहरौना गांव में सीआरपीएफ के शहीद एएसआई सत्यवान सिंह की श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होंगे। उसके बाद 10:40 बजे दोनों पडरौना जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे। यहां केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह प्रेसवार्ता करेंगे। इसके बाद जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। समीक्षा बैठक के बाद राज्य सभा सांसद आरपीएन सिंह से मिलने उनके आवास पर जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...