मधुबनी, नवम्बर 30 -- खजौली, निज प्रतिनिधि।प्रखंड के सराबे पंचायत अंतर्गत वार्ड 6 स्थित मंगती गांव में रविवार को न्यायालय के आदेश पर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। अतिक्रमण हटाने की पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। सिविल जज प्रथम, मधुबनी के निर्देश पर 2 कट्ठा 06 धूर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाते हुए प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर कच्चे-पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया। डिग्रीदार अनीता देवी को न्यायालय के आदेश के अनुरूप भूमि का दखल-दीहानी दिलाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन ने बबीता देवी, रिंकी देवी, जीवछी देवी एवं काला देवी द्वारा कब्जा की गई भूमि को खाली कराया। कार्रवाई के वक्त मजिस्ट्रेट सह सीओ विजय कुमार, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, व्यवहार न्यायालय के नजीर दुर्गा नंद झा, सहायक बद्री नारायण झा,एसआई न...