हरदोई, अक्टूबर 27 -- हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर रमदानकुई गांव में बिजली की 11 केवी लाइन की चपेट में आकर तीन बीघा से ज्यादा गन्ने की फसल जल गई। आगजनी की घटना में किसान ने करीब एक लाख के नुकसान होने की बात कहते हुए बिजली विभाग के जिम्मेदारों पर अनदेखी का आरोप लगाया है। किसान देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि बिजली उपकेंद्र हरिहरपुर के अभियंताओं और लाइनमैन की लापरवाही से रविवार को एक लाख तक का नुकसान हुआ। 15 अक्तूबर को उसने हरिहरपुर उपकेंद्र के पटियाला फीडर की जनसुनवाई पोर्टल से डीएम को शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें उपकेंद्र हरिहरपुर के जेई और एसडीओ ने लाइनमैन को मौके पर भेजा। आरोप लगाया कि एचटी लाइन के ढीले तारों के मरम्मत करने की बात कहते हुए उसकी फोटो खींच ली और फर्जी निस्तारण आख्या लगाकर शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया। न...