लखनऊ, सितम्बर 30 -- सआदतगंज में एक महिला ने बिजली चोरी का वीडियो बना लिया तो दबंग पड़ोसी ने परिवार के साथ मिलकर घर में घुसकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। दबंगों ने महिला को स्मैकियों से हत्या करा देने की भी धमकी दी। पीड़िता डर से मायके भाग गई तो दबंगों ने वहां जाकर भी धमकाया। पीड़िता ने चार महिलाओं सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के बैदन टोला की कौसर पत्नी गुड्डू के मुताबिक उसका पड़ोसी मो. अली अक्सर कटिया डालकर चोरी से बिजली इस्तेमाल करता है। उसने वीडियो बना लिया। इसकी जानकारी होने पर आरोपी व उसके परिवार वाले वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाने लगे। 10 सितंबर की दोपहर मो. अली फिर कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहा था। उसने मना किया तो वह बेटे, पत्नी व परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके घर में घुस आया और बाल पकड़ कर घसीट...