लखनऊ, जुलाई 21 -- केजीएमयू की महिला नर्सिंग ऑफिसर से फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने लोन करवाकर 10 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़िता की तहरीर पर कृष्णानगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। कृष्णानगर के ओशोनगर निवासी सुमन लता केजीएमयू में महिला नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। सुमन लता के मुताबिक वर्ष 2023 में उन्हें मकान खरीदना था। पांच लाख रुपए कम पड़ रहे थे। बजाज फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी नीरज कुमार सिंह ने उन्हें पांच लाख रुपए रुपए लोन करवाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने लोन कराने के लिए नीरज को दस्तावेज दे दिए। 12 फरवरी 2023 में पांच लाख के स्थान पर दस लाख का लोन दिला दिया। इस पर सुमन ने सिर्फ पांच लाख की आवश्यकता बताते हुए नीरज को बची रकम कंपनी को लौटाने के लिए दे दी। सुमन के मुताबिक कर्मचारी नीरज के द्वारा बताए खाते में रुपए भेजती गईं। जब व...