बरेली, सितम्बर 17 -- बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने मंगलवार को सीएम डैशबोर्ड पर विकास परियोजनाओं की प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक की। उन्होंने डीसी, एनआरएलएम की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी प्रकार की छात्रवृतियों की पेंडेंसी को समय से निस्तारित करने को कहा। बैठक में पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम कुसुम योजना, पीएम आवास योजना ग्रामीण, फैमिली आई डी, दुग्ध मूल्य भुक्तान, प्रोजेक्ट अलंकार, दिव्यागजन पेंशन, शादी अनुदान योजना सहित पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, मत्स्य विभाग, श्रम विभाग सहित अन्य विभागों की विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि सभी प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए आईजीआरएस पोर्टल का नियमित रूप से अवलोकन करें और शिकायतकर्ता से बात भी...