कानपुर, जुलाई 10 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षिका के शव से जेवर गायब होने के मामले में पुलिस जांच-जांच खेल रही है। सवा महीना बीतने के बाद भी इस मामले में कोई नतीजा अभी तक नहीं निकला। उधर, पीड़ित पति परेशान है और दर-दर के चक्कर काट रहा है। नारामऊ कट पर 15 अप्रैल को हुए हादसे में ड्राइवर व दो शिक्षिकाओं की मौत हो गई थी। इसमें शिक्षिका अंजुला मिश्रा का शव घटनास्थल से इमरजेंसी लाया गया तो रास्ते में ही उनके जेवर गायब हो गए थे। शव का अंतिम संस्कार करने के बाद पति आनंद मिश्रा ने पुलिस से सवाल पूछा तो मामले का खुलासा हुआ। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो पुलिस सक्रिय हुई। तत्कालीन एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय की जांच के बाद 29 मई को मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस मामले की जांच मंधना चौकी इंचार्ज तनुज सिर...