सहारनपुर, दिसम्बर 12 -- नागल। गुरुवार को आईआईएमटी कॉलेज में दो दिवसीय कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला में छात्राओं को कैरियर टिप्स दिए गए। कार्यशाला में आर्य कन्या इंटर कॉलेज, हिंदू गर्ल्स इंटर कॉलेज सहारनपुर व एनजीबीएस देवबंद की छात्राएं शामिल रही। विशेषज्ञों ने छात्राओं को उनके कैरियर के चुनाव में मार्गदर्शन करते हुए उन्हें विभिन्न विकल्पों के बारे में जानकारी दी। संस्था निदेशिका डॉ. अंजू वालिया ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए सही कोर्स का चयन करना जरूरी है।‌ डॉ. नेहा व उदित चौहान ने छात्राओं को 12 वीं के बाद उपलब्ध कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कई ऐसे क्षेत्रों में कैरियर बनाने के अवसर हैं जिन्हें छात्राएं अपनी रुचि व क्षमताओं के आधार पर चुन सकती हैं। विज्ञान, कला, वाणिज्य, कानून, चिकित्सा, इंजीनियरिंग ...