देहरादून , दिसंबर 14 -- दिल्ली में आयोजित होने वाली 9वीं राष्ट्रीय एलीट सीनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड टीम के चयन की प्रक्रिया रविवार से से रामनगर में शुरू हो गई है।
यह ट्रायल एवं चयन प्रक्रिया सुबह से रामनगर महाविद्यालय के बॉक्सिंग कोर्ट में आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेशभर से महिला और पुरुष वर्ग के सीनियर बॉक्सरों ने प्रतिभाग किया है,ट्रायल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके, गोल्ड समेत कई पदक जीत चुके खिलाड़ी भी अपना दमखम दिखा रहे हैं।
यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता चार जनवरी से 10 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा, दिल्ली में आयोजित की जाएगी, जिसमें उत्तराखंड की टीम भी हिस्सा लेगी। इसी प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन आज रामनगर में किया जा रहा है।
बॉक्सिंग टीम के चयनकर्ता देवेंद्र भट्ट ने बताया कि 9वीं राष्ट्रीय एलीट सीनियर पुरुष एवं सीनियर महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए यह ट्रायल आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सभी जिलों से खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं। चयन प्रक्रिया के तहत महिला वर्ग में 10 अलग-अलग भार वर्गों से 10 महिला बॉक्सरों और पुरुष वर्ग में 10 अलग-अलग भार वर्गों से 10 पुरुष बॉक्सरों का चयन किया जाएगा।
देवेंद्र भट्ट ने बताया कि इस ट्रायल में पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चमोली, बागेश्वर, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, उत्तरकाशी सहित प्रदेश के लगभग सभी जिलों से खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि इस बार ट्रायल में करीब 60 पुरुष और 45 महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं। इनमें कई ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो पहले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड और देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
रामनगर में आयोजित इस ट्रायल को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कोच और चयनकर्ता खिलाड़ियों की तकनीक, फिटनेस और मुकाबले की क्षमता को परख रहे हैं। चयनित खिलाड़ी आगामी 9वीं राष्ट्रीय एलीट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह ट्रायल प्रदेश के उभरते और अनुभवी बॉक्सरों को राष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने का बड़ा अवसर प्रदान कर रहा है।
बता दें कि अलग अलग वजन वर्ग में नौ महिला 10 पुरुष मुक्केबाजों का चयन किया गया महिला वर्ग में 45--48 वेट में पिथौरागढ की कनिका कठायत,48--51 वेट में पिथौरागढ की शौभा कोली , 51--54वेट में पिथौरागढ की आरती धरियात्, 54--57 वेट में पिथौरागढ की पलक भट्ट,, 57--60 में पिथौरागढ की निकिता, 60--65 में पिथौरागढ की काजल,65-70 में देहरादून की भूमिका, 70--75 में चंपावत की कनिका, 75--80 में उधमसिंहनगर की नम्रता रावत का चयन हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित