बारां , नवम्बर 05 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के तहत प्रथम चरण की गृह मतदान प्रक्रिया बुधवार को सफलतापूर्वक पूर्ण हुई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी भंवर लाल जनागल ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर पर ही मतदान का अवसर प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कुल 284 पात्र मतदाताओं ने अपने घर से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया। इनमें 184 वरिष्ठ नागरिक और 100 दिव्यांगजन मतदाता शामिल रहे।
श्री जनागल ने बताया कि अंता विधानसभा क्षेत्र में गृह मतदान के लिए 10 विशेष मतदान दल गठित किए गए हैं, जो अपने निर्धारित क्षेत्रों में घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं से मतदान करवा रहे हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण की गृह मतदान प्रक्रिया सात एवं आठ नवम्बर को आयोजित की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य उन मतदाताओं को मतदान का अधिकार सुलभ कराना है जो शारीरिक रूप से मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित